प्रेम नगर में राज्य लक्ष्मी शाह का भव्य स्वागत
देहरादून/प्रेम नगर
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के टिहरी लोक सभा क्षेत्र से दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रेम नगर व्यापार मंडल एव भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया
लक्ष्मी शाह ने लाइब्रेरी के पुर्ननिर्माण का लोकार्पण किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही क्षेत्र प्रेम नगर में सी सी केमरा भी लगाये जायेगे
उन्होंने सांसद निधि से निर्मित स्मित नगर स्थित सामुहिक केंद्र के सौन्दर्यीकरण कार्यो का शिलान्यास भी किया
व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश भाटिया,मोहन सिंह खालसा ने लक्ष्मी शाह से पीड़ित व्यापरियों की टूटी दुकानों की जगह नई दुकाने देने या जगह देने की अपील करते हुए ज्ञापन भी सोपा
कार्यकर्ताओं में विनोद पंवार,सूरज प्रकाश भाटिया,संजय अरोरा,अमित भाटिया,व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश भाटिया,मोहन सिंह खालसा,लाल चंद,आनंद बगा,उमेश चावला संजीव भाटिया,स्वर्ग आश्रम के प्रधान सुभाष नागपाल मौजूद रहे