बन्नु मैदान में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव की तैयारी बैठक लेते ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी
देहरादून
प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को अपने कैम्प कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं संग 07 मार्च को देहरादून के बन्नु मैदान में आयोजित होने वाले नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में मातृशक्ति एवं पार्टी कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, पूनम नौटियाल, आरएस परिहार, विजेन्द्र हेमदान, अनुज कौशल, वीर सिंह चौहान सहित सभी पार्षद, प्रमुख पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।