जनपद देहरादून में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों एवं स्वीप के तहत् विभिन्न स्थानों पर वोटर जागरूता अभियान चलाया जा रहा है।
देहरादून
जनपद देहरादून में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों एवं स्वीप के तहत् विभिन्न स्थानों पर वोटर जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अुनपालन में दीवार पेन्टिंग कर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बूथ लेवल पर जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधि आयोजित की जा रही है।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन आज स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न गतिविधि आयोजित की गई खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कार्मिकों एवं खिलाड़ियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। जनपद के दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया। संयुक्त चिकित्सालय में मसूरी में कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलवाई गई। सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्रों में आशा कार्यर्तियों को शपथ दिलाई गई। बाल विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड सहसपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
जिला सूचना कार्यालय देहरादून में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों एवं कार्मिकों को मतदान के लिए जागरूकता किया जा रहा है तथा सभी कार्मिकों को अपने परिजनों एवं सम्बन्धीयों सहित आसपास निवास करने वाले लोगों को जागरूक करते हुए मतदान प्रतिशत् बढाने पर जोर दिया गया। वहीं लोक गायक सौरव मैठाणी ने अपने संदेश के माध्यम से इस लोकसभा निर्वाचन-2024 में नागरिकों एवं नये वोटर्स से मतदान दिवस पर अधिक से अधिक भागीदारी करते हुए मतदान के लिए जागरूक किया।
—-0—-