Mon. Dec 23rd, 2024

स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं राज्य स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन  

पंजाब

स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं राज्य स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन

चंडीगढ़………पंजाब म्युनिसिपल बुनियादी ढांचा विकास कंपनी ( पी.एम.आई.डी.सी) द्वारा आज म्युनिसिपल भवन, सैक्टर 35, चंडीगढ़ में एक दिवसीय राज्य स्तरीय सामथ्र्य निर्माण वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का उद्देश्य शहरी स्थानीय संस्थाओं में ठोस अवशेष प्रबंधन, सूचना, शिक्षा और संचार/ सामथ्र्य निर्माण, और प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) में माहिरों की महारत को बढ़ाना है, जिसमें नये जुड़े कम्युनिटी फैसीलीटेटर शामिल हैं।

वर्कशॉप के दौरान, स्वच्छ भारत मिशन के भागीदार शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता और ठोस अवशेष प्रबंधन की योजनाबंदी, लागूकरण, उद्देश्य पूर्ती और स्थिरता पर केंद्रित करते हुए वर्कशॉप में शामिल हुए।

पी.एम.आई.डी.सी. के प्रवक्ता ने बताया कि वर्कशॉप में ठोस कूड़ा-कर्कट, प्लास्टिक अवशेष, निर्माण और तोड़- फोड़ ( सी एंड डी) कूड़े की प्रोसेसिंग और स्वच्छता एवं इसके महत्व समेत सम्बन्धित नियमों जैसे विषयों को कवर किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण की बारीकियों, कूड़ा मुक्त शहर बनाने और खुले में शौच मुक्त शहरों के मापदण्डों के बारे में भी चर्चा की गई।

उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लागू करने एवं सुधार करने के लिए फील्ड वर्करों के अनुभवों के साथ-साथ स्वच्छता और ठोस अवशेष प्रबंधन से सम्बन्धित सफलता की कहानियाँ और बढिय़ा अभ्यासों को साझा किया गया। वर्कशॉप ने जागरूकता गतिविधियों के महत्व को उजागर किया, शहरी स्थानीय संस्थाओं को सिंगल-यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने और लैंडफिल के लिए ज़ीरो वेस्ट प्राप्त करने के लिए अलग-अलग साधनों और तकनीकों पर ज़ोर दिया।

इस मौके पर दीप्ति उप्पल, पी.एम.आई.डी.सी. कीं सी.ई.ओ. ने भागीदारों को शहरों को कूड़ा-मुक्त और खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए नागरिकों को सक्रियता से शामिल करने की अपील की।

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *