Mon. Dec 23rd, 2024

एनएसयूआई ने की उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

देहरादून। एनएसयूआइ ने शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एस्‍लेहाल चौक पर राज्य सरकार का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की गई।

एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बिना पदों की स्वीकृति के मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत के इशारे पर 56 पदों पर नियुक्तियां दी गई, जबकि प्रदेश का युवा रोजगार की चाह में वर्षों से परीक्षा तैयारियों में लगा है।

उत्तराखंड में एमबीबीएस कोर्स का शुल्क 50 हजार से बढ़ाकर 4 लाख 25 हजार कर दिया गया। राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों में अंतिम अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिसे छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं। इस देरी के चलते अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का एक वर्ष बर्बाद होने की कगार पर है। भंडारी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई हैं। परीक्षा परिणामों के चलते भी हजारों छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, जिसके जिम्मेदार उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत हैं हम तत्काल उनके इस्तीफे की मांग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *