Wed. Dec 25th, 2024

सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल और पुलिस कप्तान श्री अजय सिंह की गंभीरता से18 वर्षीय बालक की जान बची

देहरादून

महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के पास चमन विहार माजरा निवासी एक परिवार मिलने आया
परिवार के द्वारा अध्यक्ष जी को बताया जाता है कि उनका 18 वर्षीय पुत्र घर पर अपना एक सुसाइड नोट लिखकर घर से कहीं चला गया है।
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह जी से फोन पर वार्तालाप कर इस विषय की जानकारी उनको दी


अध्यक्ष जी के अनुरोध पर एसएसपी के द्वारा विषय की गंभीरता को समझते हुए, जिले की पुलिस को अलर्ट कर छानबीन शुरू की गई
कुछ ही घंटे बाद पता चलता है कि वह 18 वर्षीय बालक मसूरी सरकुंडा देवी के निकट पाया जाता है। पुलिस के द्वारा नवयुवक  परिवार को सौंप दिया जाता है।
महानगर अध्यक्ष जी के द्वारा जब परिवार को बताया जाता है कि उनका 18 वर्षीय  युवक पुलिस को मिल गया है तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाती है।
इस पर परिवार महानगर अध्यक्ष एवं पुलिस प्रशासन को दिल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञपित करते हैं ।

साथ ही महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी  एसएसपी एवं पुलिस प्रशासन का सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *