स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत आज ग्राम प्रधान कार्लीगाड की अध्यक्षता में सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल में स्वजल परियोजना, नमामि गंगे वेस्ट वेरियर संस्था के सहयोग से बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पर्यावरणविद श्री अनिल जोशी थे
देहरादून
स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत आज ग्राम प्रधान कार्लीगाड की अध्यक्षता में सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल में स्वजल परियोजना, नमामि गंगे वेस्ट वेरियर संस्था के सहयोग से बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पर्यावरणविद श्री अनिल जोशी, जी थे श्री जोशी जी द्वारा सभी जनमानस से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में बड़चड़कर भाग लेने की अपील की गयी तथा प्लाटिक का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं प्रयोग में लाये जाने का संकल्प लिया गया. जिसके लिये उनके द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिये हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. निदेशक स्वजल परियोजना श्री कर्मेन्द्र सिंह जी द्वारा सभी स्वच्छता प्रतिभागियों को स्वच्छता सपथ दिलाई गयी, उसके पश्चात पूरे सहस्त्र धारा बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें अनुमानित 4 कुन्तल प्लास्टिक कचरा इकटठा कर धनोला प्लास्टिक कलेक्सन सेटर में सेगरीगेसन हेतु लाया गया. आज के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में अनिल जोशी जी पर्यावरणविद कर्मेन्द्र सिंह निदेशक स्वजल सुनील तिवारी, यूनिट कोर्डिनेटर स्वजल परियोजना, श्रीमती हिमाली जोशी यूनिट कोर्डिनेटर स्वजल परियोजना, सुशील मोहन डोभाल परियोजना प्रबन्धक स्वजल बीरेन्द्र भटट, डा०रमेश बडोला, डा०लोकेन्दर चौहान पेयजल एवं स्वच्छता समन्वयक पी०पी०यू०स्वजल, पूरण कापडी सूचना एवं संचार विशेषज्ञ नमामि गर्गे तथा श्रीमती मजूं जोशी, प्रवीण कुमार, श्री अमित शर्मा, कैलाश विष्ट पेयजल एवं स्वच्छता समन्वयक डी०पी०एम०यू० स्वजल परियोजना देहरादून तथा वेस्ट वेरियर सस्था एवं बाजार समिति के लगभग 200 लोगो द्वारा स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया गया।