9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को ’’हर घर आंगन योग’’ थीम पर जिला प्रशासन, श्री गंगासभा एवं डीपीएस रानीपुर के संयुक्त तत्वावधान में, हरकीपैड़ी पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
हरिद्वार
9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को ’’हर घर आंगन योग’’ थीम पर जिला प्रशासन, श्री गंगासभा एवं डीपीएस रानीपुर के संयुक्त तत्वावधान में, हरकीपैड़ी पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रातः 07.00 से 08.00 बजे के मध्य किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ नागरिकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में योगाचार्य श्री रजनीश ने चित्त, वृत्ति निरोधः योगः का उल्लेख करते हुये योग के विभिन्न आसानों-सूर्य नमस्कार आदि का महत्व बताते हुये अभ्यास कराया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन एवं योगगुरू स्वामी रामदेव जी के निरन्तर प्रयासों से आज हमें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इनकी वजह से ही हम एक तरह से विश्व को स्वास्थ्य का दान दे रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के द्वारा दिये गये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सम्बोधित करते हुये श्री गंगा सभा के महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि योग से निरोगी रहें तथा अपने जीवन में उत्तरोत्तर उन्नति प्राप्त करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष श्री नितिन गौतम, स्वागत मंत्री श्री सिद्धार्थ चक्रपाड़ी, श्री वीरेन्द्र कौशिक, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 राजीव कुमार वर्मा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, डी0पी0एस0 के प्रधानाचार्य श्री अनुपम जग्गा, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, डीईएसटीओ सुश्री नलिनी ध्यानी, सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
…………