Mon. Dec 23rd, 2024

बढ़ती महंगाई के खिलाफ गदरपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
मुजाहिद अली
गदरपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह राजू के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गदरपुर विधानसभा के स्कैनिया में रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर डबल इंजन की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और बकैनिया चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।

कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह राजू ने बताया कि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है घरेलू गैस से लेकर डीजल पैट्रोल ऑयल खाद्य पदार्थों के सामान पर कीमतें लगातार बढ़ रही हैं केंद्र व राज्य की सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रीय कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *