श्री सनातन धर्म मन्दिर प्रेमनगर में स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान द्वारा संचालित महर्षि वाल्मीकि केन्द्र में मन्दिर एवम संस्था द्वारा वैसाखी पर्व अति धूमधाम से मनाया गया
देहरादून/प्रेम नगर
वाहे गुरू जी का खालसा! वाहे गुरू जी की फ़तेह
*समरसता और समभाव की मिसाल*
*श्री सनातन धर्म मन्दिर प्रेमनगर में स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान द्वारा संचालित महर्षि वाल्मीकि केन्द्र में मन्दिर एवम संस्था द्वारा वैसाखी पर्व अति धूमधाम से मनाया गया*
जिसमें गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, प्रेमनगर के उपाध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह दत्त अपनी संपूर्ण कमिटी के साथ उपस्थित रहे। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष श्री सुभाष माकिन, सचिव श्री ए के कौल, उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र खत्री, गुलशन माकिन व अर्जुन कोहली उपस्थित रहे। महर्षि केंद्र संचालिका श्रीमती पारुल विश्नोई जी द्वारा तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा बच्चों ने पंजाबी गीतों और गिद्दे पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। श्रीगुरू अर्जुन देव जी के बारे में माही, बाबा भीम राव अंबेडकर जी के बारे में संजना और वैसाखी के बारे में खुशी और अंग्रेजी में भूमिका द्वारा जानकारी प्रदान की गई।*
*मुख्य अतिथि प्रमुख पर्यावरणविद सरदार परमजीत सिंह जी ने बैसाखी की बधाई देते हुए बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और उपस्थित लोगों को कचरा प्रबंधन की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ओम प्रकाश चावला जी द्वारा को गई।*
*इस अवसर पर मंदिर प्रधान श्री सुभाष माकिन, गुरुद्वारा उपप्रधान स. कुलदीप सिंह दत्त, स मनमोहन सिंह, स मोहन सिंह खालसा सहित ए के कौल, नरेंद्र खत्री, गुलशन माकिन, श्रीमती पारुल विश्नोई, अर्जुन कोहली, अनिता मल्होत्रा, अंजली शर्मा व नगर के अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे।*