देहरादून
वाहे गुरू का ख़ाल्सा
वाहे गुरू की फ़तेह
*खालसे के जन्म दिन *बैसाखी पर्व*
की ’लख-लख बधाइयां देते
पत्रकार एवं समाजसेवी *मोहन सिंह खालसा* ने दुनिया में रहने वाले सभी सिक्खों और पंजाबियों को *खालसे के जन्म दिन *बैसाखी पर्व* की ’लख-लख बधाइयां देते हुए बाबा जी से अरदास की कि यह त्योहार सभी के जीवन में नव-तरंग, नव-उमंग और नव – सृजन लेकर आए।
*मोहन सिंह खालसा* ने कहा कि यह त्योहार विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसी दिन दशम गुरु, गुरु गोविंद सिंह साहब ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि यह खुशियों का पर्व है
ये पर्व हमारे जीवन में इन्द्रधनुषीय रंग लाते हैं और खुशियां देते है
लकिन इसी दिन जलियांवाला बाग में हज़ारों पंजाबियों ने देश की आजादी के लिए सीने पर गोली खा शहादत दी थीं
हम उन्हें भी नमन करते है