Sun. Dec 22nd, 2024

राज्य सरकार के 23 मार्च, 2023 को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य के जनपद मुख्यालयों में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारियां शुरु

रुद्रप्रयाग

 

राज्य सरकार के 23 मार्च, 2023 को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य के जनपद मुख्यालयों में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम की सफलता के लिए जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 23 मार्च को जनपद मुख्यालय में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जनपद का मुख्य कार्यक्रम बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाॅल अगस्त्यमुनि में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में मा. विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किए जाने हेतु समय से सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोनिवि को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाॅल में अतिथियों के लिए बैठने के लिए उचित व्यवस्था तथा साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था समय से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए एलईडी व नेटवर्किंग व्यवस्था के लिए स्वान को निर्देशित किया गया।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जन सेवा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्टाॅल भी लगाए जाएंगे तथा चिकित्सा शिविर एवं कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संचालित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जाना है तो सभी विभागों को लाभार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए जलपान एवं भोजन व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

बहुद्देशीय शिविर में आम जन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली जनोपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण आदि सुनिश्चित किया जाएगा। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11ः00 बजे किया जाएगा। प्रभारी मंत्री द्वारा पहले जनता को सम्बोधित किया जाएगा। जनपद देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को मुख्यमंत्री द्वारा अपराह्न लगभग 12ः30 बजे जिसका सजीव प्रसारण देहरादून से किया जाएगा।

उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि दिनांक 24 मार्च से दिनांक 30 मार्च, 2023 तक ‘जन सेवा‘ थीम पर प्रत्येक विधानसभा के ब्लॉक स्तर पर भी बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र व ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तिथि निश्चित कर बहुद्देशीय शिविर के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि अधिकतम जन सहभागिता सुनिश्चित हो सके तथा आमजन को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक केके पंत, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचसीएस मार्तोलिया, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *