*VDR FOUNDATION* द्वारा सीनर्जी हॉस्पिटल के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
देहरादून
*VDR FOUNDATION*
द्वारा सीनर्जी हॉस्पिटल के सहयोग से *एक निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन*
26 फरवरी 2023 दिन रविवार को सुभाह् 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चौधरी फार्म हॉउस जी. एम. एस. रोड पर किया गया जिसमे सीनर्जी हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ह्रदय रोग विशेषज्ञा अमर पाल सिंह गुलाटी फिजीवियन डॉक्टर हिराक सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉक्टर मन्नू भारद्वाज महिला रोग विशेषज्ञ सरिता चौरसिया ने अपनी सेवाएं दी । जिसमे लगभग 300 से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने आकर इस मेडिकल हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया एव अपनी स्वास्थ्य कि जाँच करवाई । एवं देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र रावत और सचिव अजय लाल जी ने भी अपनी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई VDR FOUNDATION द्वारा एव SYNERGY HOSPITALS के सहयोग से कराया गया। VDR FOUNDATION के प्रधान दिलबाग सिंह चहल ने बताया की संस्था इस तरह के कैंप का आयोजन आगे भी कर वाती रहेगी जिससे लोगो को स्वास्थ्य जाँच का लाभ मिले। इस कैंप मे संस्था क प्रधान दिलबाग सिंह चहल सचिव मनप्रीत सिंह लुथरा जी एस आनंद एव हरपाल सिंह सेठी , तेजवंत सिंह , भारत ओबराय, परमीत सिंह, राकेश ढोभाल, परविन्द्र सिंह, राहुल डोरा,सभी ने बढ़ चड कर सहयोग किया