सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून जे.एस रावत ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 29 दिसम्बर, 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से मा० आयोग की जनसुनवाई/ अदालत / बैठक का आयोजन
देहरादून
सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून जे.एस रावत ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 29 दिसम्बर, 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से मा० आयोग की जनसुनवाई/ अदालत / बैठक सभागार, अल्पसंख्यक कल्याण भवन, शहीद भगत सिंह कालोनी, अधोईवाला. देहरादून में प्रस्तावित की गयी है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में मा० आयोग को प्राप्त एवं विगत वर्षो से गतिमान शिकायती प्रकरणों में शिकायतकर्ता एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की सुनवाई करते हुए निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी। तत्पश्चात् प्रेस वार्ता की जायेगी।
समस्त सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि बैठक/ प्रेस वार्ता की कवरेज हेतु प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
—-0—