डॉ राहुल गोयल अध्यक्ष, डॉ वैभव पाहवा बने सचिव
*इंडियन डेंटल एसोसिएशन का 75 वा वार्षिक अधिवेशन देहरादून में संपन्न*
डॉ राहुल गोयल अध्यक्ष, डॉ वैभव पाहवा बने सचिव
देहरादून
इंडियन डेंटल एसोसिएशन का 75 वा वार्षिक अधिवेशन देहरादून के होटल ली अमृतम में संपन्न हुआ
जिसमें डॉ राहुल गोयल अध्यक्ष डॉ वैभव पाहवा को सचिव बनाया गया
अधिवेशन में जिला देहरादून के दांत चिकित्सकों की सभी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया
इसी के साथ डॉ.रुचिका पाहवा को सह सचिव और डॉ वालिया को कोषाध्यक्ष चुना गया
कार्यक्रम में देहरादून के जानेमाने सीनियर डॉ गौरव गोयल और डॉ अभिनव पूरी भी उपस्थित रहे