जिला निर्वाचन अधिकारी की जिलावासियों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील
हिमाचल
जिला निर्वाचन अधिकारी की जिलावासियों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील
स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ
नाहन …… जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर.के. गौतम ने जिलावासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्हांेने कहा कि 12 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान किया जाएगा और इसके लिये सभी जरूरी प्रबंध कर लिये गये हैं। उन्हांेने जिला के मतदाताओं से कहा कि वह मतदान करने के लिये हर हालत में अपने घरों से बाहर निकले और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान करें।
आर.के. गौतम ने उपायुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान करने तथा स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में सहयोग करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र व निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, मूल वंश, जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।