Wed. Jan 15th, 2025

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।

देहरादून

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने योजनाओं की डीपीआर एवं अच्छादन का कार्य निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण करने के निर्देश जल संस्थान, पेयजल निगम सहित रेखीय विभागों के अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन पी-1, पी-2 कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं रेखीय विभागों को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल कार्यक्रम, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को माह दिसंबर 2022 तक योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला जल स्वच्छता मिशन का फाइनेंशियल स्ट्रक्चर बनाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने तथा वार्षिक एक्शन प्लान बनाने के लिए शासन से मार्गदर्शन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन अन्तर्गत शेष कार्यों की टेण्डरिंग प्रक्रिया पूर्ण करते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के संबंध में बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर जानकारी प्राप्त करें तथा जिन स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को आच्छादित किया गया है उसका प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। इसी प्रकार जनपद में हवा से पानी बनाने की योजना की स्थिति के संबंध में जिला विकास अधिकारी को निरीक्षण करते हुए योजना की प्रगति एवं उपलब्धि का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अधीक्षण अभियन्ता नमित रमोला, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उप्रेती, जिला पंचायतीराज अधिकारी एमएम खान, अधि0 अभि0 डी.सी नौटियाल सहित रेखीय विभागों के अधिकारी/कार्मिकों सहित पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

—0—

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *