Mon. Dec 23rd, 2024

सुख राम चौधरी ने गोंदपुर में 2 करोड़ 38 लाख रूपये से निर्मित ट्रांसफार्मर व 84 लाख से बने रैस्ट कैंप का किया उदघाटन

हिमाचल

ऊर्जा मंत्री ने रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में अनेको योजनाओं के किये उदघाटन व शिलान्यास

नाहन  – बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री, सुख राम चौधरी ने आज 132 केवी सब स्टेशन गोंदपुर के अन्तर्गत 2 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से 16 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर तथा 84 लाख से बने रैस्ट कैंप का शुभारम्भ करने के उपरान्त जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होनेे अपने कार्यकाल में पांवटा विधानसभा क्षेत्र में तीन नए विद्युत उप केन्द्र पांवटा-प्प्ए पांवटा-प्प्प् व पूरूवाला का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किए है जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में व्यापक सुधार हुआ है।

उन्होने बताया कि पूर्व में केवल मात्र एक पांवटा-1 सब डिविजन क्रियाशील था जिस कारण पांवटा विधान सभा क्षे़त्र के लोगों को अपने विद्युत सम्बंधी कार्य के लिए पांवटा आना पडता था। उप केन्द्र पांवटा-प्प् के खुल जाने से 90 प्रतिशत शहरी आबादी के साथ-साथ रामपुरघाट, कुंजा मतरालियो, आदि के 11 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार पांवटा-प्प्प् के आरम्भ होने से पीपलीवाला, पुरूवाला, पातलियों, बेहराल, कोटडी ब्यास, कुन्डीयों और जामनीवाला आदि क्षेत्र के लगभग 40 हजार लोग लाभान्वित हो रहे है। इसी प्रकार विद्युत उप केन्द्र पुरूवाला के खुल जाने से ट्रांसगिरी क्षेत्र के 20 गावों के 50 हजार उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है।

उन्होने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विद्युत सुदृढीकरण में अभूतपूर्व कार्य हुए है जिससे आने वाले समय में यहां बिजली सम्बन्धि कोई भी समस्या नही रहेगी।

उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब विद्युत मण्डल में विद्युत सुदृढ़ीकरण एवं लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण हेतु 152 ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 100 ट्रांसफॉर्मर की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जिला सिरमौर में विद्युत विभाग द्वारा पांवटा साहिब में 10 करोड़ 86 लाख की राशी से सब-स्टेशन, लगभग 6 करोड़ 82 लाख से जगतपुर जोहड़ो में सब स्टेशन स्थापित करने के अतिरिक्त, लगभग 14 करोड़ की लागत से नगेता में सब स्टेशन तथा लगभग 125 करोड़ रुपए की लागत से 220/132 केवी सब स्टेशन काला अम्ब का कार्य प्रगति पर है।

 

 

उन्होंने कहा कि गोंदपुर में 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए 12.86 करोड़ रुपये, बाता मंडी 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए 10 करोड़ रुपये, भगाणी 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए 9 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई है जिनका कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसी प्रकार से बदरीपुर में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से सब स्टेशन का जीर्णाद्धार कार्य किया गया है तथा क्षेत्र में सभी लकड़ी के खंबे भी बदल दिये गए है।

इससे पूर्व सुख राम चौधरी ने नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड नं0 6, 7, 8, 10, 11 व 12 में लगभग 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पार्को का भूमि पूजन किया। उन्होने पीएचसी नारी वाला व राजकीय प्राथमिक पाठशाला छैलू वाला का लोकापर्ण करने के उपरान्त जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केन्द्र में डॅाक्टर सहित पूरा स्टाफ उपलब्ध करवा दिया गया है जिससे अब मुगलावाला-करतारपुर, अजौली, नारीवाला व अन्य क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा घर द्वार पर उपलब्ध होगी तथा साथ ही प्राथमिक पाठशाला के ख्ुालने से गुज्जर बस्ती के बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा घर द्वार पर उपलब्ध होगी जोकि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता भी रही है।

बहुउददेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए अनेकों योजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत बिरला में नए पटवार वृत छछेती का शुभारंभ किया इसके उपरांत नए स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय भरोग बनेड़ी, आई टी आई धारटीधार का शुभारम्भ किया।

उन्होने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाडथल-मधाना को स्तरोन्नत कर शुभारंभ किया। ऊर्जा मंत्री ने ददाहू में नए खंड विकास कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहर स्वार, राजकीय उच्च विद्यालय द्राबिल, राजकीय उच्च पाठशाला पनियाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरग, पशु औषधालय पनार के भवन, पंचायत भवन खुड़ द्राबिल, पंचायत भवन कमलाड, पटवार वृत जरग के भवन का उद्घाटन किया।

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत मंडल संगडाह और विद्युत उप-मण्डल संगडाह, नए सिविल अस्पताल हरीपुरधार, नए विद्युत उप-मण्डल हरीपुरधार, स्तरोन्नत पशु अस्पताल चाडना, नए जल शक्ति अनुभाग गत्ताधार के पश्चात उप स्वास्थ्य केन्द्र अरट का शुभारंभ करने के पश्चात जनसभा को सम्बोधित भी किया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, पूर्व विधायक रूप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति बलबीर सिंह, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष उमा रानी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेश खपड़ा, ओएसडी शेखरानंद ऑप्रिती, अधीक्षण अभियंता विधुत गुरप्रीत, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता सुमित, खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा ड़ॉ. के एल भगत, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर सिंह, नारायण सिह, बी आर सी पूर्ण तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *