विद्यार्थी जीवन से ही खेलों को अपने जीवन का अंग बनाकर नशे से रहें दूर-सुख राम चौधरी
हिमाचल
विद्यार्थी जीवन से ही खेलों को अपने जीवन का अंग बनाकर नशे से रहें दूर-सुख राम चौधरी
ऊर्जा मंत्री ने 27वीं खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के विजेताओं कोे किया पुरस्कृत
नाहन – ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी आज प्राथमिक पाठशाला अम्बोया में आयोजित शिक्षा खंड सतौन की 27वीं खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि खेलों का हमारे शारीरिक व बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन वास करता है और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए खेल गतिविधियों से जुड़े रहना अति आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थीयोें से खेलों को अपने जीवन का अंग बनाकर नशे से दूर रहने का अवाहन किया।
उन्होने कहा कि प्रदेश के अनेक प्रतिभावान खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है तथा प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने व बेहतर खेल सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 लाख रूपये से खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों को 3 प्रतिशत खेल कोटा निर्धारित कर विभिन्न विभागों में रोजगार प्रदान कर रही है।
उन्होने कहा कि प्रदेष सरकार खेलों के साथ-साथ षिक्षा के क्षेत्र में भी द्यर द्वार पर बेहतर सुविधा प्रदान करनें के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमरकोट, खोडोवाला, ज्वालापुर, सिरमौरी ताल, गुलाबगढ़, खारा, कंडेला, बागरण, भेडेवाला और भाटावाली को राजकीय उच्च विद्यालयों तथा राजकीय उच्च विद्यालय मुग्लावला करतारपुर, रामपुर घाट, कोटडी व्यास, किशनपुरा और खोदरी माजरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुरा देवडा, निहालगढ़ और अजौली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों टोका नगला, पुरूवाला, जमनीवाला, किल्लौड़ में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने की स्वीकृति भी प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला किरोग, पुरुवाला-द्वितीय, राजपुर, चलोई तथा काला अंब को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत किया गया तथा शीध्र ही गोंदपुर, किशनकोट, गुज्जर बस्ती छल्लूवाला, शिवा के गांव सुनोग और ग्राम पंचायत भैला के गांव भैला में प्राथमिक पाठशालाएं आरम्भ कर दि जाएगी।
उन्होने बताया कि इस खेल-कूद प्रतियोगिता में 69 स्कूलों के 300 खिलाड़ियों ने बॉलीबाल, शतरंज, खो-खो, कब्बडी, बेडमिन्टन, एथलेटिक्स तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
ऊर्जा मंत्री ने पांवटा साहिब के उपरली भंगाणी व फूलपुर में जन समस्याएं सुनी व उपस्थित जन समूह को सम्बोधित भी किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, खंड शिक्षा अधिकारी रती राम रंगवाल, ज़ोन प्रभारी अंजू बाला, इंद्रा तोमर, सुरेखा ठाकुर, टीकाराम शर्मा, पी टी ए के प्रधान राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।