खेल मंत्री मीत हेयर द्वारा गाँव चोलटा कलाँ में राणा ग्रीन फील्ड क्रिकेट खेल स्टेडियम का आग़ाज़
पंजाब
कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा समारोह में विशेष तौर पर शिरकत, क्रिकेट खेल स्टेडियम की सडक़ पक्की करने का किया ऐलान
एस.ए.एस. नगर/चंडीगढ़………भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार नौजवानों की खेलों की ओर रुचि बढ़ाने के लिए पुरज़ोर यत्नशील है। इसी के चलते खेल मंत्री पंजाब श्री गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा आज हलका खरड़ के गाँव चोलटा कलाँ में क्रिकेट स्टेडियम राणा ग्रीन फील्ड का आग़ाज़ किया गया। इस मौके पर उनकी तरफ से ख़ुद इस क्रिकेट स्टेडियम खेल के मैदान में जाकर क्रिकेट खेला और खेल का लुत्फ लिया। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री मैडम अनमोल गगन मान विशेष तौर पर उपस्थित थे। मैडम अनमोल गगन मान ने स्टेडियम की तरफ आने वाली कच्ची सडक़ को पक्का बनाने का ऐलान किया।
राणा ग्रीन फील्ड क्रिकेट खेल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए खेल मंत्री मीत हेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब ने देश को ऐसे खिलाड़ी दिए हैं जिनका आज तक रिकॉर्ड नहीं टूटा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में नौजवान और बच्चे अधिक रुचि दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के उद्घाटन के साथ नौजवानों को बड़ा लाभ प्राप्त होगा। इस गाँव के साथ-साथ पास के गाँवों के खिलाड़ी भी ग्राउंड में आकर खेल सकते हैं, इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई दी और कहा कि इस स्टेडियम में कई बड़े खिलाड़ी पैदा हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा पंजाब सरकार खेलों के विकास से संबंधित और भी कई प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब को फिर से खेल मुकाबलों में पहले नंबर पर लाया जाएगा।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मैडम अनमोल गगन मान ने अपने संबोधन के दौरान हलका निवासियों को यह भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए हुए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने नौजवानों और बुज़ुर्गों को भी खेल की तरफ और अधिक रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी खिलाड़ी को किसी तरह की कोई मुश्किल आती है तो वह मेरे ध्यान में लेकर आएं। उन्होंने खिलाडिय़ों की हर मुश्किलों का समय पर हल करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि नौजवानों के सहयोग से ही पंजाब को फिर से खेलों में नंबर एक पर लाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने हलका निवासियों को खेल मैदान की शुरुआत पर बधाई भी दी।
इस मौके पर हलका चमकौर साहिब से विधायक डॉ. चरनजीत सिंह, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता श्री मालविन्दर कंग, एस.डी.एम. खरड़ श्री रविन्दर सिंह, डी.एस.पी. रुपिन्दर कौर सोही के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी, खिलाड़ी और गाँव-वासी विशेष तौर पर उपस्थित थे।