Thu. Jan 9th, 2025

मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ द्वारा सड़क यातायात को सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करने के निर्देश

पंजाब

पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट सोसायटी की मीटिंग में लोगों की परेशानी ख़त्म करने के लिए नयी पहलकदमियों पर दिया ज़ोर

चंडीगढ़………पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट सोसायटी की मीटिंग में सड़क यातायात को सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करने के निर्देशों के साथ लोगों की परेशानी ख़त्म करने के लिए नयी पहलकदमियां शुरू करने के लिए कहा गया।

आज यहाँ सोसायटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये श्री जंजूआ ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से राज्य निवासियों को सुरक्षित, बेहतर नागरिक सेवाएं पारदर्शी और सुखद ढंग के साथ मुहैया कराने की वचनबद्धता के अंतर्गत राज्य सरकार की तरफ से प्रौद्यौगिकी आधारित सेवाओं को पहल दी जा रही है। परिवहन विभाग ओवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग यकीनी बनाएं। इसी तरह जारी किये ड्राइविंग लायसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की प्रिंटिंग में सुधार लाया जाये।

मुख्य सचिव ने कहा कि मालेरकोटला, बटाला और कपूरथला में स्थापित किये जा रहे क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्रों को तय समय के अंदर शुरू किया जाये जिससे माझा, मालवा और दोआबा के निवासियों को अपने-अपने इलाकों में ही सेवाएं मिलेंगी।

मुख्य सचिव ने बताया कि पारदर्शिता और लोगों के समय की बचत के लिए मौके पर ही आनलाइन चालान के भुगतान के लिए ई-चालानिंग सिस्टम शुरू किया जा रहा है। नये लर्निंग लायसेंस बनाने के इच्छुकों की परेशानी घटाते हुये इसको पूर्ण तौर पर आनलाइन जारी किया जा रहा है और अब घर बैठे ही मिल जाता है। चंडीगढ़ में बनने वाले ट्रांसपोर्ट भवन के लिए विभाग अपेक्षित कार्यवाही करे और यदि कोई दिक्कत आती है तो मोहाली में बनाने की संभावनाओं की भी तलाश करे।

श्री जंजूआ ने कहा कि हाल ही में राज्य में वातावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए पहलकदमी करते हुये मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से नयी इलेक्ट्रानिक वाहन नीति के मसौदे को मंजूरी दे दी है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 25 फीसद अधिक इलेक्ट्रानिक वाहनों की रजिस्ट्रेशन का विचार किया गया है। इस मसौदा नीति के अंतर्गत लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और बठिंडा जैसे शहरों की तरफ विशेष ध्यान दिया जायेगा क्योंकि राज्य के 50 प्रतिशत से अधिक वाहन इन शहरों में हैं।

मीटिंग में सचिव परिवहन विकास गर्ग ने जानकारी दी कि राज्य में 32 आटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक सफलतापूर्वक चल रहे हैं जिनमें पिछले छह सालों के दौरान 17,36,163 ड्राइविंग टैस्ट लिए गए। इसी तरह परिवहन विभाग की तरफ से वाहन 4.0 और सारथी 4.0 ऐपज़ सफलतापूर्वक चल रहे हैं। विभाग की तरफ से 516 सेवा केन्द्रों में 55 स्मार्ट आनलाइन सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इसी तरह वाहनों की रजिस्ट्रेशन के लिए डीलर को अथॉरिटी के पास फिजिकल फार्म जमा करवाने की ज़रूरत नहीं।

मीटिंग में दूसरों के इलावा प्रमुख सचिव प्रशासन सुधार तेजवीर सिंह, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विमल सेतिया, विशेष सचिव वित्त मुहम्मद तैयब, डिप्टी कमिश्नर लुधियाना सुरभी मलिक और डिप्टी कमिश्नर मोहाली अमित तलवार भी उपस्थित थे।

—–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *