पंजाब सरकार मिलावटखोरों को किसी भी कीमत पर क्षमा नहीं करेगी: चेतन सिंह जौड़ामाजरा
पंजाब
त्योहारों के मद्देनजऱ स्वास्थ्य मंत्री ने मिलावटखोरों को दी सख़्त चेतावनी
चंडीगढ़……पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के योग्य नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों की सेहत के साथ किसी भी किस्म का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। इन विचारों का प्रगटावा आज चंडीगढ़ में पंजाब भवन में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के दौरान किया।
बैठक के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी किस्म का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वाले दोषी क्षमा नहीं किए जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कच्चे और पके हुए खाने के सैंपल लेने में किसी किस्म की ढील न बरती जाए। इसके साथ ही उन्होंने दूध में हो रही मिलावट पर विशेष ध्यान देने पर भी ज़ोर दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को ताडऩा की कि फूड की टेस्टिंग और सैंपलिंग में किसी भी किस्म की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही न माफी योग्य होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार जल्द ही राज्य के फूड अफसरों को बॉडी-कैम मुहैया करवाएगी, जिससे सैंपल लेने से लेकर लैब तक पहुँचने तक किसी किस्म की गड़बड़ी न की जा सके।
इसके साथ ही जौड़ामाजरा ने फूड लैब के अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि टैस्ट रिपोर्ट लेट करने वाले कर्मचारी सज़ा के भागीदार होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों को पंजाब फूड एक्ट की पालना सख़्ती से करने के निर्देश दिए और कहा कि हरेक 15 दिनों में संक्षिप्त रिपोर्ट उनको भेजी जाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नजदीकी भविष्य में राज्य में टेस्टिंग लैबों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और राज्य के लोगों में स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता फैलाने के मकसद से राज्य स्तरीय कैंप लगाने पर भी ज़ोर दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शुद्ध और मानक भोजन तैयार करने वाले रैस्टोरैंट्स, ढाबों, होटलों आदि को प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे। इसके साथ ही जिनके फूड सैंपल फेल होंगे उन दुकानों, ढाबों, रैस्टोरैंट्स, होटलों आदि के नाम मीडिया के द्वारा सार्वजनिक किए जाएंगे।
इसके अलावा बैठक के दौरान बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि विभाग में कुछ कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को सख़्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वह किसी भी किस्म के भ्रष्टाचार से तुरंत प्रभाव से अपने आप को अलग कर लें नहीं तो सख़्त से सख़्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के अंदर भोजन और खाद्य वस्तुएँ तैयार करने वाली दुकानों, रैस्टोरैंट्स, होटलों आदि के मालिकों को कहा कि वह सुनिश्चित बनाएं कि उनका खाना तैयार करने वाली रसोई की रोज़ाना की जांच हो और साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही रोज़ाना के बचे हुए खाने को सही तरीके से डिस्पोज ऑफ किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किए कि किसी भी हाल में राज्य के सभी अस्पतालों के इमरजेंसी वॉर्डों में दवाओं की कमी न होने दी जाए और इसके लिए दवाओं की आगामी खरीद के प्रबंध भी किए जाएँ। उन्होंने कहा कि दवाओं का स्टॉक और वितरण अब से जि़ला स्तर पर ही की जाए।
उन्होंने अस्पतालों की साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने पर भी ज़ोर दिया।
स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा ने पुरानी हो चुकी एक्सरे और अलट्रा-साउंड मशीनों को अपग्रेड करने के भी हुक्म जारी किये और राज्य के अंदर चल रहे सभी एमआरआई और सिटी स्कैन सैंटरों द्वारा किये जाने वाले टैस्टों की रिपोर्ट भी माँगी गई।
स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने राज्य के सभी अस्पतालों में महिला मरीज़ों ख़ास कर गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखने और उनके साथ नरमी से पेश आने के हुक्म भी जारी किये।
उन्होंने कहा कि उस औरत जाति का सम्मान कैसे कम किया जा सकता है जिसकी वजह से कोई मनुष्य दुनिया में आता है और उसे दुनिया देखने का संयोग प्राप्त होता है।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने एंबुलेंस सेवाओं को भी और ज़्यादा सुचारू ढंग से चलाने की हिदायत की, जिससे जरूरतमंद मरीज़ों को समय पर डॉक्टरी सहायता मुहैया करवाई जाये।
बैठक के दौरान सीएचसी गोनियाना के सीनियर मैडीकल अफ़सर को उनकी स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर सचिव स्वास्थ्य अजोय शर्मा ने अधिकारियों को माननीय मंत्री जी द्वारा पेश की गई हिदायतों की यथावत पालना करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में एमडीएनएचएम-कम-फूड कमिश्नर पंजाब अभिनव थ्रिखा, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. रणजीत सिंह घोतड़ा और अनय स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।