Thu. Jan 9th, 2025

पंजाब सरकार लोगों को उनके घरों के नज़दीक बढिय़ा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध: डॉ. बलजीत कौर

पंजाब

कैबिनेट मंत्री पंजाब द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों का किया उद्घाटन

पंजाब सरकार लोगों को उनके घरों के नज़दीक बढिय़ा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध: डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़/श्री मुक्तसर साहिब………सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज स्वास्थ्य केंद्र लक्खेवाली और नन्दगढ़ का उद्घाटन कर लोगों को अर्पण किए। इस मौके पर डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों को बढिय़ा स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घरों के नज़दीक मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 100 से अधिक आम आदमी क्लीनिक शुरू कर बढिय़ा स्वास्थ्य सुविधाएं देने की शुरुआत की है, जोकि लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए और बीमारियों की समय पर पहचान करके उनका ईलाज करने के लिए लाभप्रद साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि आज गाँव लक्खेवाली और नन्दगढ़ में जो स्वास्थ्य केन्द्रों की नई इमारतें पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई हैं, इनमें आम बीमारियों के ईलाज के साथ-साथ गर्भवती औरतों, बच्चों के टीकाकरण, उनका चैकअप, परिवार नियोजन सेवाएं, जन्म एवं मौत की रजिस्ट्रेशन आदि सेवाएं सम्बन्धित स्टाफ द्वारा दी जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *