मुख्यमंत्री ने ख़ुद वॉलीबॉल खेलकर ‘खेडाँ वतन पंजाब दियाँ’ के खेल मुकाबलों का शानदार आग़ाज़ किया
पंजाब
भगवंत मान द्वारा खेल मैदान में कूदने के मौके पर उत्साह और जोश से भरे हुए दर्शक
जालंधर………स्थानीय गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम उस समय पर खेल के रंग में पूरी तरह रंग गया जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ख़ुद वॉलीबॉल मैच में हिस्सा लेकर ‘खेडाँ वतन पंजाब दियाँ’ के खेल मुकाबलों का शानदार आग़ाज़ किया।
जैसे ही मुख्यमंत्री ने खचाखच भरे स्टेडियम में अपना भाषण ख़त्म किया तो वॉलीबॉल मैच शुरू करने का ऐलान कर दिया गया। मुख्यमंत्री की वॉलीबॉल में गहरी रूचि को मंच संचालक अच्छी तरह समझता था, जिस कारण उसने उसी समय पर उनको स्टेडियम में मैच खेलने की अपील की। मुख्यमंत्री ने भी हाँ करने में देर न लगाई और मैच में हिस्सा लेने के लिए तुरंत मैदान में कूद पड़े। मैच में शिरकत करने के लिए स्टेडियम में हज़ारों दर्शक मुख्यमंत्री की खेल भावना के कायल हो गए। मैच के दौरान उन्होंने वॉलीबॉल के मैदान में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
भगवंत मान ने शानदार खेल भावना का मुज़ाहरा करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित बनाई। मैदान में मुख्यमंत्री की सक्रिय मौजूदगी ने खिलाडिय़ों और दर्शकों को जोश और उत्साह से भर दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनके जीवन का शानदार और यादगारी दिन है, क्योंकि उनके जवानी के दिनों की यादें तरो-ताज़ा हो गई हैं। उन्होंने कहा कि खेल ही एक ऐसा जऱीया है जिसके द्वारा नौजवानों की अथाह ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में ले जाया जा सकता है। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को प्रफुल्लित करने के लिए पूर्ण तौर पर वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब के खिलाडिय़ों द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियाँ हासिल करने को सुनिश्चित बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।