Thu. Jan 9th, 2025

वित्त मंत्री चीमा एवं परिवहन मंत्री भुल्लर के साथ मीटिंग के बाद प्राईवेट बस ऑपरेटरों द्वारा रोष प्रोग्राम रद्द

पंजाब

चंडीगढ़……..पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा जायज़ माँगों पर हमदर्दी से विचार करने के आश्वासन के बाद राज्य के प्राईवेट बस ऑपरेटरों ने अपना प्रस्तावित रोष प्रोग्राम रद्द कर दिया है।

पंजाब भवन में प्राईवेट बस ऑपरेटरों के साथ मीटिंग में कैबिनेट मंत्रियों ने बस ऑपरेटरों की माँगों पर एक-एक कर विचार किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मान सरकार उनकी मांगों के प्रति संजीदा है और समाज के सब वर्गों को साथ लेकर राज्य का विकास करना चाहती है।

कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि सरकार की नीति बिना किसी पक्षपात के सबको विभिन्न क्षेत्रों में रोजग़ार मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि प्राईवेट बस ऑपरेटर उद्योग से भी बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजग़ार मिल रहा है। इसलिए उनकी जायज़ माँगों को हमदर्दी से विचारा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राईवेट बस ऑपरेटरों को राहत देने के लिए ही सरकार ने हाल ही में एैमनेस्टी स्कीम शुरू की थी।

मंत्रियों के आश्वासन के बाद समूह बस ऑपरेटरों की संस्था पंजाब मोटर यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपना अगला रोष प्रोग्राम रद्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *