मुख्यमंत्री द्वारा ट्रॉमा सैंटर खन्ना का नाम भगत पूरन सिंह जी के नाम पर रखने की मंज़ूरी
पंजाब
फ़ैसले को प्रसिद्ध समाज सेवक के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि बताया
चंडीगढ़………पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सिविल अस्पताल खन्ना के ट्रॉमा सैंटर का नाम प्रसिद्ध समाज सेवक पद्म श्री भगत पूरन सिंह जी के नाम पर रखने की मंजूरी दे दी है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम प्रसिद्ध समाज सेवक भगत पूरन सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपना सारा जीवन बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि भगत जी ने अपने जीवन के दौरान पिछड़े वर्गों की निस्वार्थ सेवा की और उनकी मानवता के प्रति सेवा भावना सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। भगवंत मान ने बताया कि पंजाब सरकार ने उनकी बेमिसाल सेवा को मान्यता देते हुए सिविल अस्पताल खन्ना के ट्रॉमा सैंटर का नाम पद्म श्री भगत पूरन सिंह जी के नाम पर रखने का फ़ैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस पवित्र आत्मा द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास के हिस्से के तौर पर ही राज्य सरकार 15 अगस्त को 75 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित करेगी, जिससे लोगों को मुफ़्त मानक ईलाज मुहैया करवाया जा सके। भगवंत मान ने बताया कि इन क्लीनिकों में लोगों को 100 के करीब क्लीनिकल टैस्टों के साथ 41 स्वास्थ्य पैकेज मुफ़्त मुहैया करवाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि यह क्लीनिक पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में सुधार लाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों और ज़रूरतमंदों को लाभ पहुँचाने के लिए समूची स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को नया रूप दिया जा रहा है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार भगत पूरन सिंह जी की निस्वार्थ और विनम्रतापूर्वक लोगों की सेवा करने की शानदार विरासत को हमेशा बरकरार रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।