शिक्षा मंत्री ने ’पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब’ और ’स्मार्ट स्कूल मुहिम’ के कोआर्डीनेटरों को और गर्मजोशी के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया
पंजाब
सुधार के लिए छापेमारी नहीं, बल्कि ज़मीनी हकीकत जानने के लिए हर स्कूल का दौरा करूँगा : हरजोत सिंह बैंस
चंडीगढ़/एस.ए.एस. नगर………मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की हिदायतों के मुताबिक पंजाब में शिक्षा का मानक ऊँचा उठाने के लिए शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने आज ’पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब’ और ’स्मार्ट स्कूल मुहिम’ के राज्य और ज़िला कोआर्डीनेटरों के साथ लम्बी मीटिंग की। मंत्री ने जहाँ कोआर्डीनेटरों और अध्यापकों का और गर्मजोशी से काम करने के लिए हौंसला बढ़ाया, वहीं उनकी मुश्किलें भी जल्द हल करने का भरोसा दिया।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के ऑडीटोरियम में संबोधन करते हुये शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में पहल के आधार पर शौचालय, बिजली, पानी, बैंच, दीवारों आदि जैसी मूलभूत सहूलतें होनी लाज़िमी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्राथमिकता स्कूलों में विद्यार्थियों को उच्च मानक शिक्षा मुहैया कराना है। इसलिए मैं स्कूलों में छापेमारी नहीं करूँगा, बल्कि ज़मीनी हकीकत जानने के लिए बतौर शिक्षा मंत्री स्कूलों का दौरा किया जायेगा। “
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य उद्देश्य अपने अध्यापकों को विदेशों की बेहतरीन संस्थाओं से विश्व-स्तरीय प्रशिक्षण दिलाना है, जिसके लिए हालिया बजट में प्रबंध भी किया गया है। मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग की नीतियों में सुधार की बहुत ज़रूरत है और उन्होंने इस दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस मौके पर उन्होंने कोआर्डीनेटरों और अन्य अध्यापकों के विचार और सुझाव भी सुने।
———