Thu. Dec 26th, 2024

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने विकासखंड पांवटा व शिलाई क्षेत्र में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी की सांझा 

हिमाचल

पांवटा साहिब – सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याकारी एवम् जनहितेशी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कलाकारों के माध्यम से जिला सिरमौर में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है।

इस अभियान के दौरान धलटा कला मंच के कलाकारों ने विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत  कोलर व ग्राम पंचायत हरिपुर खोल  मे तथा सरस्वती कला मंच ने विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत नया पनजोड व कांडो भटनोल में गीत संगीत तथा नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक वर्ग के लोगों के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के विषय में लोगों को अवगत करवाया, साथ ही कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया।

इस के अतिरिक्त कलाकारों ने लोगों को  सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं बारे भी अवगत करवाया। उन्होंने नाटक में विभिन्न  पात्रो के माध्यम से मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा कोई भी परिवार, जिसके पास गैस का कनेक्शन नहीं है, उसे इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिया जा रहा है। कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा सामजिक सुरक्षा पेंशन के बढ़ाये जाने व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर के मानदेय में हुई बढ़ौतरी की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अर्न्तगत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षों के लिए बनाया जाएगा तथा इसका नवीकरण वर्ष भर किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रधान  सरीता देवी, प्रधान  शालनी, वार्ड सदस्य कुलदीप  शर्मा, पंचायत सचिव  संतोष कुमारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *