किसानों पर लाठीचार्ज हरियाणा सरकार को महंगा साबित होगा : बीबा राजविंदर कौर राजू
खट्टर किसानी मांगों को माने और मृतक किसान के परिवार को मुआवजा दें : महिला किसान यूनियन
चंडीगढ़……..महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबा राजविंदर कौर राजू ने हरियाणा में राजीव गांधी थर्मल प्लांट गांव खेदर के सामने पिछले 84 दिनों से संघर्ष कर रहे किसानों पर बरवाला पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर एक किसान की हत्या करने पर हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि भाजपा प्रशासन लगातार राज्य के किसानों पर अत्याचार कर रहा था और इसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी।
आज यहां जारी एक बयान में महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबा राजविंदर कौर राजू ने कहा कि खट्टर सरकार ने सत्ता के नशे में चूर होकर बरवाला थर्मल प्लांट के सामने प्रदर्शन कर रहे 45 सदस्यीय किसान संघर्ष समिति के किसानों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे गए और पानी की बौछारें मारी गईं। इसके इलावा 800 से ज्यादा किसानों के खिलाफ हत्या समेत संगीन धाराओं तहत मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने बताया कि किसान संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि पांच किसानों का कोई पता नहीं लग रहा है।
महिला किसान नेता ने मांग की कि संघर्ष कर रहे किसानों की सभी मांगें मानी जाएँ, जिला प्रशासन सभी गिरफ्तार किसानों को तुरंत रिहा करे, किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए सभी झूठे पर्चे तुरंत वापस ले, मृतक किसान के परिवार को मुआवजा दे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।