विजय कुमार जंजूआ ने पंजाब के 41वें मुख्य सचिव के तौर पर पद संभाला
पंजाब
चंडीगढ़……..1989 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी विजय कुमार जंजूआ ने बुधवार को पंजाब के मुख्य सचिव का पद संभाल लिया। श्री जंजूआ ने अनिरुद्ध तिवाड़ी की जगह पंजाब के नए मुख्य सचिव का पद संभाला, जिनको अब महात्मा गाँधी राज्य लोक प्रशासन संस्था का डायरैक्टर जनरल नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार श्री जंजूआ मुख्य सचिव के मौजूदा पद के साथ प्रमुख सचिव परसोनल और विजीलैंस का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब के अलग-अलग विभागों में काम किया, जिसमें ग्रामीण विकास, उद्योग, श्रम, पशुपालन आदि शामिल हैं। उन्होंने भारत सरकार में होते हुए औद्योगिक नीति और प्रोत्साहन विभाग में डायरैक्ट