Thu. Dec 26th, 2024

CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विकास कार्य के आधा दर्जन से अधिक प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने की संभावना है। बैठक के दौरान सभी कैबिनेट तथा स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री मौजूद रहेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभागों की समीक्षा भी करेंगे।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा उप चुनाव के बाद मंलगवार को पहली कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक का आयोजन पहले लोक भवन में था, लेकिन बाद में स्थान परिवर्तित किया गया। आज की इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश के औद्योगिक विकास, पर्यटन, शिक्षा तथा स्वास्थ्य से जुड़े कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इस बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्रियों को साथ उनके विभाग में चल रहे कार्य की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंत्रियों के सौ दिनों के कामकाज की रिपोर्ट लेंगे। दिए गए लक्ष्य की समीक्षा करेंगे । सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही हर विभागों को दिन के काम का टारगेट दे रखा है।

राजस्व निरीक्षकों का ग्रेड पे बढ़ाने की मांग : स्थानीय निकाय केंद्रीयत राजस्व सेवा कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा से मुलाकात कर उन्हें सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल ने महिला कार्मिकों और जरूरतमंद राजस्व निरीक्षकों के तबादले उनकी मांग के अनुसार गृह जनपद में करने को कहा। इसके अलावा राजस्व निरीक्षकों को ग्रेड पे 2800 की जगह 4200 रुपये करने की मांग की गई है। केंद्रीयत सेवा के अंतर्गत आने वाले कार्य को अकेंद्रीयत संवर्ग से न लिया जाए। राजस्व निरीक्षकों की कर अधीक्षक के पदों पर पदोन्नति पहले की तरह पांच वर्ष में करने के आदेश जारी किए जाएं। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त मिश्रा, महामंत्री अभय प्रताप सिंह , अविनाश पाण्डेय, मोहजीब, निजाम खां और सलमान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *